चोरी की चार बाइक एवं एक्टिवा सहित तीन वाहन चोर गिरफ्तार

ग्वालियर, 23 मई। जिले की महाराजपुरा थाना पुलिस ने तीन वाहन चोरों को पकडकर उनके पास से चोरी की चार बाइक तथा एक एक्टिवा बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चोरी गए वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकडने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने थाना बल की टीम को क्षेत्र में रेण्डम वाहन चेकिंग कर वाहन चोरों की धरपकड हेतु लगाया। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 13 मई को दंदरौआ मन्दिर से मोटर साइकिल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर उक्त मोटर साइकिल को लेकर टाइगर चौक पर बेचने की फिराक में खड़े हैं। मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई हेतु पुलिस टीम को भेजा तो मुखबिर के बताए स्थान टाइगर चौक पर एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति बैठे दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें घेर कर मय मोटर साइकिल के पकड लिया।
वाहन चोरों से पूछताछ करने पर मोटर साइकिल चलाने वाले व्यक्ति ने जंतु बाबा की बगिया के पास गली नं.छह चतुर्वेदी नगर जिला भिण्ड का होना बताया और कहा कि13 मई को अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर दंदरौआ मन्दिर से एक मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एन.एफ.3603 चोरी की थाी और उसे आज हम लोग बेचने के लिए लाए थे। मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने ग्राम अमलेडा थाना बरोही जिला भिण्ड का होना बताया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि इस मोटर साइकिल के अलावा उसने अपने साथी के साथ मिलकर ग्वालियर शहर के विभिन्न स्थानों से तीन मोटर साइकिलें व एक एक्टिवा चोरी की हैं। जिसमें मुझे हिस्से में एक मोटर साइकिल व एक एक्टिवा मिली है। जिसे मैंने शताब्दीपुरम में पहाडी के पीछे खाली पडे क्रेशर के खण्डहर में छिपा कर रखी है। मोटर साइकिल पर पीछे बैठे तीसरे व्यक्ति ने ग्राम अजनौधा थाना मेहगांव जिला भिण्ड का होना बताया तथा पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने ग्वालियर शहर से जो मोटर साइकिल चोरी की थी, उसमें से मेरे हिस्से में दो मोटर साइकिलें मिली हैं, जिसे मैंने शताब्दीपुरम में पहाडी के पीछे खाली पडे क्रेशर के खण्डहर में छिपा कर रखी है। पुलिस टीम ने दोनों वाहन चोरों की निशादेही पर खण्डहर से तीन मोटर साइकिल व एक एक्टिवा को जब्त किया है।
ज्ञात हो कि फरियादी जयसिंह राठौर निवासी दीनदयाल नगर ग्वालियर ने अपनी मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायत थाना महारजपुरा में की थी। उसने बताया था कि 13 मई को सुबह वह अपनी मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्र. एम.पी.07 एन.एफ.3603 काले लाल रंग की से दंदरौआ मन्दिर शताब्दीपुरम गया था और मोटर साइकिल मन्दिर के सामने प्रसाद के ठेले के पास खडी कर दी थी। जब दर्शन करके वापस आया तो कोई अज्ञात चोर मोटर साइकिल चोरी कर ले गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक जयेन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि मनोज शर्मा, प्रधान आरक्षक मनीष चौहान, आरक्षक नितिन गुर्जर, शैलेन्द्र शर्मा, नागर सिंह, प्रदीप यादव, भीकम सिंह सिकरवार, गोविन्द सिंह राजावत, धर्मवीर सिंह राजावत की सराहनीय भूमिका रही।