– ग्वालियर पुलिस ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बीएसएफ के प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को पुलिस की कार्यप्रणाली से कराया अवगत
ग्वालियर, 23 मई। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से ग्वालियर पुलिस द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस गुरुवार को बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के 51 उपनिरीक्षक (प्रत्यक्ष प्रवेश) प्रशिक्षु ग्वालियर के थानों का भ्रमण कर वहां की कार्यप्रणाली से अवगत हुए। शुक्रवार को कार्यशाला के द्वितीय दिवस पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के 51 उपनिरीक्षक प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने प्रशिक्षुओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी एएसपी सुमन गुर्जर ने किया। इस मौके पर बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के सहायक कमाण्डेंट नीरज सिंह, निरीक्षक आलोक राय व अकादमी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यशाला में सर्वप्रथम एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में प्रशिक्षणरत उपनिरीक्षकों से उनका परिचय प्राप्त किया। तदुपरांत उनको संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली बीएसएफ से पूर्णत: भिन्न है, पुलिस को समाज के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करना होता है। आप सभी को कंट्रोल रूम, सायबर सेल, सीसीटीव्ही रूम का भ्रमण कराया जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों से अपने अनुभव साझा किए।
इसके उपरांत एएसपी सुमन गुर्जर ने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी, उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वास्तविक समय की निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली कैसे काम करती है उसके संबंध में बताया। प्रशिक्षुओं को अपराधों की रोकथाम तथा अपराधों की विवेचना के संबंध में जानकारी दी गई। इसके उपरांत सभी प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को पुलिस नियंत्रण कक्ष, सायबर सेल, सीसीटीव्ही रूम और पुलिस लाइन ग्वालियर का भ्रमण कराकर कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।