ग्वालियर, 23 मई। जिले की डबरा देहात थाना पुलिस ने घर से कोचिंग की बोलकर गायब हुए बालक को ऑपरेशन मुस्कान के तहत इंदौर से सकुशल दस्तयाब कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार फरियादी ब्रजेश निवासी दर्शन कॉलोनी डबरा ने थाना डबरा देहात में शिकायत की कि 18 मई को उसका उम्र 16 साल पुत्र घर से कोचिंग की बोलकर गया था, जो अभी तक घर वापस नहीं आया है। मुझे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे नाबालिग लडके को बहला फसलाकर अपने साथ कही ले गया है।
एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने थाना बल की टीम को उक्त बालक को दस्तयाब करने हेतु लगाया। दौरान विवेचना पुलिस टीम ने रिश्तेदारों व संदेहियों से पूछताछ की एवं उक्त बालक की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र संक्रिय किए। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त उक्त बालक इंदौर में है। जिस पर से थाना डबरा देहात पुलिस टीम ने 21 मई को इंदौर बाल कल्याण समिती से उक्त बालक को सकुशल दस्तयाब किया है। पूछताछ करने पर बालक ने बताया कि वह 18 मई को घर से कोचिंग की कहकर गया था और बस में बैठकर करैरा गया, वहां से इंदौर रेल्वे स्टेशन पर पहुंच गया। वह घर से घूमने के लिए इंदौर गया था। उसके साथ कोई घटना घटित नहीं हुई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक हरिराम, आरक्षक शैलेन्द्र शर्मा, अरुण शर्मा, देवेन्द्र अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।