विश्व पर्यावरण दिवस पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताएं तीन जून से

ग्वालियर, 23 मई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवं संरचना समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 3 से 5 जून तक तीन दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताएं दीनदयाल सिटी मॉल फूड कोर्ड थर्ड फ्लोर पर आयोजित की जाएंगी।
संस्था की संयोजिका डॉ. शिखा कट्ठल ने बताया कि संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, 3 जून को सुबह 9:30 बजे से चित्रांकन प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में पर्यावरण थीम पर आधारित होगी। यह आयोजन पूर्णत: नि:शुल्क रखा गया है, जिसमें तीन आयु वर्ग रहेंगे। वर्ग ए में 5 से 8 साल तक के बच्चे अपना मन पसंद कुछ भी बना सकते हैंं। वर्ग बी में 9 से 14 साल तक के प्रतिभागी पर्यावरण थीम पर चित्रांकन करेंगे। वर्ग सी में 15 साल से ऊपर वाले बच्चों को पर्यावरण थीम पर आधारित चित्रांकन करना होगा।
चार जून को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 2 आयु वर्ग जूनियर वर्ग और सीनियर में पर्यावरण थीम पर आयोजित की जाएगी। आयोजन सुबह 10:30 से होगा। जिसे पूर्ण रूप से नि:शुल्क रखा गया है और इसमें जो भी प्रतिभागी विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा वितरण कार्यक्रम दीनदयाल सिटी मॉल के बाहर मेन रोड पर सुबह सात बजे से किया जाएगा। जिसमें राहगीरों को को पौधे वितरण किए जाएंगें। संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि सभी भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन भी किया गया है, जिसमें विशाल जैन, डॉ. मनीष रस्तोगी, धीरज गोयल, अशोक जैन, मनोज अग्रवाल बाबा ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों से आयोजन में भाग लेने की अपील की है।