इंदरगंज थाना पुलिस ने कट्टा-कारतूस सहित बदमाश पकडा

ग्वालियर, 22 मई। जिले की इंदरगंज थाना पुलिस ने रामदास घाटी हॉकर्स जोनके पास से एक बदमाश को पकडकर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने एवं हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध जिले में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी सुमन गुर्जर ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों को चेक कर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदरगंज निरीक्षक दीप्ती तोमर ने थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों को चेक कर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु लगाया। बुधवार को थाना भ्रमण के दौरान पुलिस टीम को रामदास घाटी हॉकर्स जोन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खडा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को रविदास नगर थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा मिला, जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें एक जिंदा राउण्ड लोड मिला। आरोपी से कट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर उसने उक्त कट्टा दो हजार रुपए में किसी अन्य अज्ञात व्यक्ति से खरीदना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उसके पास से मिला एक बोर का देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड के विधिवत जब्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी इंदरगंज निरीक्षक दीप्ती तोमर, सउनि सुरेन्द्र राजौरिया, राकेश दुबे, आरक्षक नीरज यादव, दीपक मिश्रा, धर्मेन्द्र भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।