ग्वालियर, 15 मई। शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन, गोबर नालियों में बहाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघप्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है, जिसके तहत आज ग्वालियर विधानसभा अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर के निर्देशन में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। जिसमें किलागेट स्थित संजीव सिंघल द्वारा सडक पर कचरा फेंकने पर 250 रुपए, श्रीराम डेयरी द्वारा सडक पर कचरा फेंकने पर 500 रुपए, श्रीवास्तव चाट भंडार पर 250 रुपए, पवन अग्रवाल एवं हर्ष गर्ग द्वारा अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे।