प्रेस्टीज में व्हाट्स नेक्स्ट आफ्टर 12वीं पर करियर काउंसलिंग सेशन आयोजित

ग्वालियर, 15 मई। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में गुरुवार को व्हाट्स नेक्स्ट आफ्टर (12वीं के बाद) विषय पर संस्थान में करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को उनके भविष्य के करियर चयन हेतु मार्गदर्शन देना, साथ ही संस्थान में आयोजित किए जा रहे कोर्सेस की जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना रहा। इस करियर काउंसिलिंग सेशन में संस्थान में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कोर्सेस जैसे मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, कॉमर्स और लॉ आदि की जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और कॉलेज एडमिशन ट्प्सि भी दिए गए। इस दौरान ग्वालियर तथा आस-पास के क्षेत्र के करीब 350 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं उनके परिवारजनों ने करियर काउंसिलिंग में हिस्सा लिया।
संस्थान के निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि कक्षा 12वी के बाद विद्यार्थियों को किस तरीके से सही कोर्स को चुनना है जिससे आने वाले जीवन को व्यवस्थित कर सकें, यह बडी समस्या विद्यार्थियों के सामने रहती है, विद्यार्थियों की इस समस्या को दूर करने के लिए प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान हर वर्ष करियर काउंसिलिंग सेशन आयोजित कराता रहा है और यहां विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया जाता रहा है।
संस्थान की सह-निदेशिका डॉ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि किसी भी संस्थान का परम उद्देश्य विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस या मार्गदर्शन करना होना चाहिए। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन देकर विद्यार्थियों के जीवन को सफल बनाने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि यह करियर काउंसिलिंग 12वीं के विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा ऐसा मेरा विश्वास है। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के प्लेसमेंट सेल के हेड डॉ. अभय दुबे तथा एडमिशन सेल द्वारा किया गया। इस दौरान संस्थान के अन्य फैकल्टी तथा स्टाफ मेंबर भी मौजूद रहे।