अपहृत नाबालिगा को पुलिस ने दस्तयाब कर अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

ग्वालियर, 12 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जिसके क्रम में एएसपी सुमन गुर्जर ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुससार फरियादी निवासी मुरार ने थाना में शिकायत की थी कि सात मई को शाम के समय मेरी लडकी बिना बताए घर से कहीं चली गई है जो अभी तक वापस नहीं आई है। मैंने अपनी लडकी की तलाश आस-पास मोहल्ले व अपनी रियतेदारी में की कोई पता नहीं चला। मुझे शंका है कि मेरी लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है। सीएसपी मुरार राजीव जंगले के मार्गदर्शन में उक्त गुमशुदा लडकी की दस्तयावी हेतु थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल ने थाना मुरार पुलिस की एक टीम गठित कर उक्त गुमशदा बालिका की दस्तयाबी हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस ने द्वारा रिश्तेदारों एवं संदेहियों से पूछताछ की एवं उक्त गुमशुदा नाबालिग बालिका की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। तलाशी के दौरान रविवार को उक्त बालिका को दस्तयाब किया गया। बालिका से पूछताछ उपरांत थाना मुरार पुलिस ने उसे बहला फुसलाकर ले जाने वाले अपहरणकर्ता युवक को उसके चन्द्रबदनी नाका झांसी रोड ग्वालियर स्थित घर से पकड लिया। युवक से उक्त प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर उसे अपहरण के अपराध में विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिसौदिया, प्रधान आरक्षक विष्णु शर्मा, आरक्षक योगेन्द्र गुर्जर, योगेन्द्र सिकरवार, जयहिंद जादौन, संजय गुर्जर, राजू मोंगिया की सराहनीय भूमिका रही।