ग्वालियर, 12 मई। जिले की जनकगंज थाना पुलिस ने निम्माजी की खो एवं भैंस मण्डी से दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गए वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकडने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए।
सीएसपी लश्कर मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक अतुल सोलंकी ने थाना बल की टीम को अपराध क्र.244/25 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मोटर साइकिल के अज्ञात चोर की पतारसी कर पकडे हेतु लगाया। शनिवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त मोटर साइकिल चोरी करने वाला संदिग्ध खजांची बाबा की दरगाह के पास देखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया, जहां पर मुखबिर के बताए हुलिया का एक संदिग्ध खडा दिखा जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने भाग रहे संदिग्ध को घेरकर पकड लिया। पूछताछ करने पर उसने खजांची बाबा की दरगाह का होना बताया। उक्त मोटर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उसने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसने मोटर साइकिल चोरी करना बताया। पुलिस टीम द्वारा चोर की निशादेही पर रविवार को भैंस मण्डी निम्माजी की खो से चोरी गई हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नं. एम.पी.07 एम.के. 9422 को बरामद किया गया। पुलिस द्वारा उससे क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। ज्ञात रहे कि फरियादी सुनील जैन पुत्र ओमप्रकाश जैन उम्र 49 वर्ष निवासी तुलसी बिहार कॉलोनी सेवानगर ने थाना जनकगंज में शिकायत की थी कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अपनी मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स को अपनी मां पिताम्बरा सैल्स एजेंसी छत्री मण्डी मेहदी वाली गली में दुकान के बाहर खडी कर दी थी और मैंने अपनी मोटर साइकिल दोपहर 3.30 रखे स्थान पर देखी तो नहीं थी, जिसकी मैंने आस-पास संभावित स्थानों पर तलाश की किंतु कुछ पता नहीं चला।
वहीं अपराध क्र.233/25 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मोटर साइकिल के अज्ञात चोर की पतारसी कर पकडे हेतु लगाया। रविवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त मोटर साइकिल चोरी करने वाला संदिग्ध निम्माजी की खो भैंस मण्डी के पास देखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया, जहां पर मुखबिर के बताए हुलिया का एक संदिग्ध खडा दिखा जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने भाग रहे संदिग्ध को घेरकर पकड लिया। पूछताछ करने पर उसने मेवाती मोहल्ला थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर का होना बताया। उक्त मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसने मोटर साइकिल चोरी करना बताया। चोर की निशादेही पर रविवार को दरगाह के पीछे भैंस मण्डी से चोरी गई हीरो होण्डा पेशन प्रो क्र. एम.पी.07 एम.जी.6719 लाल एवं काले रंग की मोटर साइकिल को बरामद किया गया। ज्ञात रहे कि फरियादी मुकेश निगम पुत्र चिरोंजीलाल निगम जाटव उम्र 32 साल निवासी शिंदे मण्डली सतपुडा बैंक के पास दुर्गेश बेकरी गोल पहाडिया ने थाना जनकगंज में शिकायत की थी कि गत पांच मई को दोपहर करीब 3.15 बजे वह अपनी मां बैजंती निगम के साथ चावडी बाजार बिजली घर के सामने एक दुकान के आगे मोटर साइकिल खडी कर दुकान के अंदर चला गया था और जब वापस आया तो मोटर साइकिल हीरोहोण्डा पेशन प्रो क्र. एम.पी.07 एम.जी.6719 लाल एवं काले रंग की रखे स्थान पर नहीं मिली। इन कार्रवाईयों में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक अतुल सोलंकी, प्रधान आरक्षक जयभारत, जितेन्द्र सिकरवार, मक्खन लाल छारी, श्रीकृष्ण शर्मा, आरक्षक अभिलाख गुर्जर, रंजीत सिंह, महेन्द्र यादव, भूपेन्द्र धाकड, विजय शाक्य, दिनेश गुर्जर, विकास माहौर, कमल किशोर, पुष्पेन्द्र जादौन की भूमिका सराहनीय रही।