ग्वालियर, 12 मई। जिले के तिघरा थाना क्षेत्र में पेड काटने पर हुए विवाद में लाठी से जान लेवा हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी वीरेन्द गुर्जर निवासी ग्राम गुर्जा थाना तिघरा जिला ग्वालियर ने थाने में शिकायत की थी कि वह दूध का काम करता है, 12 जनवरी 2025 की दोपहर वह दूध डालने ग्वालियर गया था तभी उसके पिता रनवीर गुर्जर ने फोन करके बताया कि बडे बंगला के पास खेत परमेरे चाचा भरत गुर्जर पेड काट रहा था तो गांव के ही निवासी व्यक्ति ने कहा कि यह हमारा पेड है इस पेड को मत काटो, इसी बात पर से उसने भरत गुर्जर को गाली देकर लाठी से मारपीट कर दी है, भरत गुर्जर के सिर में लगी चोट से खून निकल रहा है। फिर मैं घर पहुंचा तो पेड काटने वाली बात को लेकर गांव के निवासी पांच व्यक्तियों ने मुझे व मेरे चाचा भरत गुर्जर, पिता रनवीर गुर्जर, भाई जीतेन्द्र गुर्जर को गाली देने लगे। मैंने गाली देने से मना किया तो उन्होंने हमारी मारपीट की, जिसमें हम लोग गंभीर रूप घायल हो गए। वह लोग जाते जाते कह रहे थे कि आइंदा पेड काटने को कहा तो जो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की शिकायत पर से आरोपियों के खिलाफ थाना तिघरा में अपराध क्र.08/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना तिघरा पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में धारा 109(1) इजाफा की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने एएसपी सुमन गुर्जर को थाना तिघरा पुलिस टीम से उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। सीएसपी ग्वालियर किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिघरा निरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने पुलिस की टीम को आरोपियों को पकडने हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने आरोपियों के छिपने के संभावित जगहों पर तलाश की एवं उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। रविवार को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण का एक आरोपी पवा मढैया से सुजवाया गांव की ओर जाते हुए देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस ने पवा मढैया से सुजवाया गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर आरोपी की तलाश की गई तो गांव से कुछ दूरी पर मुखबिर के बताए हुलिए का एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल जाता हुआ दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम गुर्जा थाना तिघरा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। संदिग्ध से उक्त प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की तो उसने उक्त अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना तिघरा पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तिघरा निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, उपनिक्षक महेन्द्र सिंह कुशवाह, आरक्षक सुनील कुशवाह, रवि गुर्जर, हरेन्द्र कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।