– जर्जर शौचालय हटाए जाने पर सीएमओ हुए निरुत्तर, अध्यक्ष बोले नवीन शौचालय बनेगा
ग्वालियर, 10 मई। जिले के भितरवार कीस्थानीय निकाय ने बीती रात मैन तिराहे का शौचालय धराशाही कर दिया। रात में शौचालय जमींदोज किए जाने पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतीश मघैया ने कई सवाल उठाए हैं। इस कार्रवाई को लेकर सीएमओ निरुत्तर रहे। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने ढहाए गए शौचालय की जगह नवीन शौचालय बनवाए जाने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले मैन तिराहे पर शौचालय का निर्माण कराया गया था। दुकानदारों और बाजार में आने वाले लोगों की सुविधा को लेकर लगभग 18 वर्ष पूर्व बनाया गया यह शौचालय कई दिनों से जर्जर पडा था। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए पिछले दिनों पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतीश मघैया ने एसडीएम को ज्ञापन देकर नवीन शौचालय बनवाने की मांग की थी। वहीं जर्जर हुए इस शौचालय को शुक्रवार की रात निकाय के जिम्मेदार अधिकारियों ने धराशाही करा दिया। शनिवार को इसे जमींदोज देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतीश मघैया, भाजपा नेता श्रीकृष्ण यादव, कल्लू चौधरी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान यहां आए सीएमओ महेश चंद्र जाटव से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मघैया ने रात में शौचालय धराशाही किए जाने पर पर कई तरह के सवाल किए। मघैया ने यहां से शौचालय हटाए जाने की शंका व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों की सुविधा के लिए इसी जगह शौचालय बनना चाहिए। लोगों की उई असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रात में शौचालय गिराए जाने को लेकर जब सीएमओ से पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दे सके। वहीं इसको लेकर पूछे जाने पर नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने कहा कि शौचालय जर्जर हो गया था। दिन में आवागमन बाधित होता इसलिए रात में शौचालय धराशाही कराया गया है। इसी जगह पर जल्द नवीन शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।