भिण्ड, 10 मई। एसडीएम लहार विजय यादव एवं एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन और नेतृत्व में आंतरिक सुरक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें डिजास्टर मैनेजमेंट के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। सिम वेंडरों की सूची तैयार कर सिम के वितरण पर नजर रखने, आपातकाल में एंबुलेंस, स्टेचर, दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखने, आपातकाल शेल्टर तैयार कराने, पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल का पर्याप्त स्टोक रखने, गैस गोदामों पर पर्याप्त स्टोक व सुरक्षा रखने, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों पर नजर रखने, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में फैसला किया गया कि पुलिस और प्रशासन मिलकर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाएंगे। लहार अनुभाग के आम लोगों की सुरक्षा हेतु मुस्तैद रहेंगे। बैठक में तहसीलदार लहार दीपक शुक्ला, तहसीलदार मिहोना रूपम गुप्ता, तहसीलदार रौन श्रीनिवास शर्मा, बीएमओ डॉ. विजय शर्मा, थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा, मिहोना विजय केन, रौन आशुतोष शर्मा, आलमपुर रवि उपाध्याय, दबोह राजेश शर्मा, असवार नितेन्द्र मवाई, रावतपुरा मुकेश कुमार, रमाशंकर शर्मा, सीएमओ प्रमोद बरुआ, पीके द्विवेदी, नायब तहसीलदार लहार सुरेन्द्र सिंह, सीडीपीओ अजय देव, लक्ष्मी सोनवानी, सीडीपीओ रौन रजनी शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, सुवासना शर्मा, उमाशंकर त्रिपाठी, पटवारी अर्चना भदौरिया आदि अधिकारी उपस्थित रहे।