जल है तो कल है, जल गंगा संवाद कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 10 मई। जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं मप्र जन अभियान परिषद के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत किशोरी पब्लिक स्कूल नबादाबाग भिण्ड में जल गंगा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन नवांकुर संस्था प्रमुख अतुलकांत शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्राचीन जल स्त्रोतों की सफाई, रख-रखाव और सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। दीवार लेखन, रंगोली और श्रमदान जैसे माध्यमों से लोगों को जागरूक करना समय की मांग है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। विकास खण्ड समन्वयक अटेर सोहन सिंह भदौरिया ने कहा कि हम सभी को जलदूत बनकर भविष्य की पीढिय़ों के लिए जल स्त्रोतों की रक्षा करनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के संचालक राधेगोपाल यादव ने कहा कि जल स्त्रोतों का रखें ख्याल, तभी बनेंगे नौनिहाल। कार्यक्रम के दौरान गांव-गांव से आए छात्रों ने जल निगम की लाइन से पर्याप्त जल आपूर्ति न होने की समस्या भी रखी, जिससे ग्रामीणों को पानी की कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। बैठक में परामर्शदाता रचना भदौरिया, अंकित धाकरे, बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू के छात्र, नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।