कलेक्टर चौहान ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

ग्वालियर, 05 मई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयर हाउस (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) का हर माह नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है। इस क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सोमवार को ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस की सभी व्यवस्थाएं निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत पाई गईं। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर देवकी नंदन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

आपदा प्रबंधन पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज सात को

ग्वालियर। औद्योगिक आपदा प्रबंधन विषय पर ग्वालियर में 7 मई को राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज की जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में होने जा रही इस मॉक ड्रिल में आपदा के दौरान अंजाम दिए जाने वाले राहत व बचाव कार्यों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। यह मॉकड्रिल 7 मई को सुबह लगभग 11.30 बजे गोले का मन्दिर मुरैना रोड पर स्थित आईटीआई से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरलानगर तक होगी। अधीक्षक भू-अभिलेख रविनंदन तिवारी ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान आईटीआई से बिरला अस्तपाल तक ग्रीन कोरीडोर बनाकर आपदा प्रबंधन गतिविधियों को मूर्तरूप दिया जाएगा। इसके बाद बाल भवन में मॉकड्रिल पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले 6 मई को सुबह 10 बजे बाल भवन में आपदा प्रबंधन पर टेबल टॉप एक्सरसाइज की जाएगी।