अक्षय तृतीया पर महिला अंजना ने वितरण किया गन्ने का रस

भिण्ड, 30 अप्रैल। अक्षय तृतीया के अवसर पर जैन मिलन महिला अंजना द्वारा आदिनाथ दिगंबर जैन पेच नं.दो जैन मन्दिर के बाहर श्रद्धालुओं को गन्ने का रस का वितरण कर अक्षय तृतीया पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
जैन मिलन की कार्यकर्ताओं ने बताया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ को 6 महीने की कठिन तपस्या के बाद जब वह आहार पर निकले तब वहां के राजा श्रेयांश को पूर्व भव का स्मरण हुआ। तब उन्होंने आदिनाथ मुनिराज को गन्ने के रस का आहार कराया था। उस दिन तिथि अक्षय तृतीया थी। इसी उपलक्ष में श्रद्धालुओं को गन्ने का जूस पिलाया जा रहा है। इस अवसर पर स्नेहलता जैन, मंत्री रेनू जैन, रूबी जैन, नीलू जैन, माया जैन, सुमन जैन, नीलम जैन, मंजू जैन, अंजू जैन, कविता जैन आदि मौजूद रहे।