ग्वालियर, 27 अप्रैल। जिले के विश्वविद्यालय पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नाका चन्द्रवदनी जिला ग्वालियर फरियादिया ने थाने में गत सात अप्रैल को शिकायत की कि उसकी नई बस्ती महलगांव निवासी लडके से करीब एक साल पहले दोस्ती हुई थी और हम एक-दूसरे को पसंद करते थे। उसने मुझसे बोला कि मैं तुमसे शादी करूंगा और अपन दोनों साथ में रहेंगे और करीबन 4-5 महीने पहले वह मुझे अपने घर ले गया जहां उसने मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद करीब एक महीने से मैं लाल मल्टी महलगांव में उसके साथ रह रही थी। पांच अप्रैल को मैंने उससे शादी करने की बोला तो वह मुझसे झगडने लगा और मेरे साथ मारपीट कर मुझसे शादी करने से मना करने लगा और मुझे अपने घर से भगा दिया है।
प्रकरण संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने श्रीकृष्ण लालचंदानी को थाना विश्वविद्यालय की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को पकडने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी हिना खान के मार्गदर्शन में थाना विश्वविद्यालय की उपनिरीक्षक शिखा डंडौतिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी को पकडने हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी की तलाश उसके निवास पर की गई तो वह अपने घर से फरार मिला। पुलिस टीम ने आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। 25 अप्रैल को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर से उक्त प्रकरण में फरार आरोपी को पकड लिया। पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार किया। जिसपर से पुलिस टीम ने आरोपी को थाना विश्वविद्यालय के अपराध क्र.121/25 धारा 69, 115(2) बीएनएस के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शिखा डंडौतिया एवं जगवीर जादौन, आरक्षक शिवलता लोधी एवं मलखान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।