ग्वालियर, 27 अप्रैल। जिले की चीनोर थाना पुलिस ने मारपीट कर रिवाल्वर छीनने के प्रकरण में फरार चल रहे दो हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाने के लंबित प्रकरणों में वांछित फरार इनामी आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया। एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नागाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चीनोर उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने थाना बल की टीम को फरारी इनामी आरोपियों को पकडने हेतु लगाया। 26 अप्रैल को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना चीनोर के अपराध क्र.83/2024 धारा 115(2), 118(1), 296, 3(5), 351(2), इजाफा 118(2), 309(6) बीएनएस, 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट में फरार इनामी अपने घर ग्राम रिझौरा बांस वाला फार्म पर छिपा हुआ है। सूचना पर से पुलिस टीम ने ग्राम रिझौरा बांस वाला फार्म पर आरोपी की तलाश की तो एक व्यक्ति घर पर मिला, जिससे पूछताछ की तो उसने ग्राम रिझौरा बांस वाला फार्म का होना बताया। आरोपी से उक्त अपराध सदर के बारे में पूछा गया तो अपराध कारित करना स्वीकार किया। थाना चीनोर पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी की उक्त अपराध सदर में आवश्यकता होने से विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का पाई पनहर के किनारे बने नाले से जब्त किया। उक्त प्रकरण के फरार अन्य इनामी आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चीनोर उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, आरक्षक भूपेन्द्र, विष्णु, बागीश यादव, संजय शर्मा, सैनिक जफर खां की सराहनीय भूमिका रही।