बेसलाइन सर्वे के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर करें कार्य : आयुक्त खत्री

 बेसलाइन सर्वे की समीक्षा बैठक आयोजित

ग्वालियर 22 अप्रैल:- मप्र नेशनल पार्क सेंचुरी के इकोसेंसेटिव जोन के मास्टर प्लान निर्माण हेतु घाटीगांव-हुकना अभ्यारण्य क्षेत्र में अधिकृत कंपनी द्वारा किए गए बेसलाइन सर्वे की समीक्षा बैठक संभागीय आयुक्त मनोज खत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बेसलाइन सर्वे के प्रजेंटेशन के दौरान संभागीय आयुक्त द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय कर विभागीय योजनाओं का भी सर्वे में समावेश करने के निर्देश दिए गए। संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान, सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित सीसीएफ, डीएफओ, चीफ इंजीनियर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, संयुक्त संचालक टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बेसलाइन सर्वे के लिए अधिकृत कंपनी के प्रतिनिधियों ने घाटीगांव क्षेत्र में किए गए सर्वे को प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने कहा कि विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर निगम एवं टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग विभाग से समन्वय कर सर्वेक्षित ग्रामों में विभागीय योजनाओं की जानकारी लेकर उनका समावेश भी किया जाए। इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारियों के साथ भी चर्चा कर उनकी योजनाओं को समझकर सर्वेक्षण में शामिल किया जाए।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि घाटीगांव में सर्वेक्षण के दौरान चिन्हित गांवों में स्थापित अधोसंरचनाओं को शामिल करने के साथ-साथ वर्तमान में एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यों का उल्लेेख भी सर्वेक्षण में अनिवार्यत: किया जाए। वन विभाग, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग से संबंधित अपनी बात रखी।