भिण्ड 22 अप्रैल:- भिण्ड जिले के ग्राम कंचनपुर निवासी मास्टर नरेन्द्र सिंह कौरव के सुपुत्र शुभम कौरव ने यूपीएससी 2025 परीक्षा में 291 रैंक प्राप्त की है। शुभम कौरव वर्तमान में ग्वालियर में निवास कर रहे हैं। शुभम का यूपीएससी में चयन होने पर लतीफ खान, शरद यादव, जगत कौरव, दीपक कोरव, विपिन सिंह और उनके सभी परिजनों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों, समाजसेवियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।







