-पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और दोनों चालकों को इलाज के लिए भेजा
भिण्ड, 21 अप्रैल। बरोही थाना क्षेत्र में भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे-917 पर दो डंपरों की आमने-सामने की भिडन्त में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए, जबकि एक चालक केबिन में फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मशक्कत कर केबिन से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे की है।
जानकारी के अनुसार भिण्ड से ग्वालियर की ओर जा रहे डंपर की सामने से आ रहे डंपर से आमने-सामने भिडन्त हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से केबिन में फंसे हुए ड्राइवर को बाहर निकाला। दोनों ड्राइवर को इलाज के लिए मेहगांव अस्पताल पहुंचाया गया। हाईवे पर आए दिन हो रहे हादसों से स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सडक का चौडीकरण नहीं किया गया, तो हादसे और जानलेवा बनते जाएंगे। लोगों का कहना है कि भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे-917 को सिक्स लेन बनाए जाने के लिए संत समाज आंदोलन कर रहा था लेकिन बीजेपी नेताओं ने इसे स्थगित करवा दिया। संतों का आंदोलन स्थगित होते ही हाईवे पर दो दिनों में दो बडे हादसे हो चुके हैं।







