शराब पार्टी में हुआ विवाद, चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट

-आरोपी चाचा ने स्वयं दी पुलिस को सूचना, पुलिस कर रही है जांच

भिण्ड, 21 अप्रैल। देहात थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में शराब पार्टी के दौरान चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी। बारदात के बाद शराब के नशे में चाचा देहात थाने पहुंचा, जहां उसने भतीजे की हत्या की बात कुबूल की। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक शिवाजी नगर निवासी बलराम उर्फ बल्लू रविवार की रात करीब साढे नौ बजे अपने चाचा रघुराज के साथ शराब पार्टी कर रहा था, इसी दौरान चाचा और भतीजे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते चाचा ने भतीजे पर हमला बोल दिया। लात-घूंसों और भारी चीज से हमले के कारण भतीजे बल्लू की मौत हो गई। घटना के करीब एक घंटे बाद चाचा रघुराज सिंह देहात कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस को भतीजे की हत्या करने की बात बताई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर में बल्लू राजावत का शव जमीन पर पडा मिला। मौके पर शराब की बोतल और गिलास थे। पुलिस ने शव को पंचनामा तैयार कर जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी चाचा को हिरासत में ले लिया।

इनका कहना है:

अभी मामले की जांच की जा रही है। आरोपी ने नशे की हालत में घटना की जानकारी दी थी। मामले की जांच कर जानकारी जुटाई जा रही है।
मुकेश शाक्य, थाना प्रभारी देहात