– त्रिमूर्ति धाम के पीठाधीश्वर डॉ. शिवप्रताप महाराज ने की मुख्यमंत्री से चर्चा
भिण्ड, 21 अप्रैल। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे की सिक्स लेन और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर तथा हाल ही में हो रहे हादसों को लेकर त्रिमूर्ति धाम के पीठाधीश्वर संत डॉ. शिवप्रताप महाराज ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से फोन पर चर्चा की। महाराज ने मुख्यमंत्री को बताया कि सरकार हादसों को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में ग्वालियर-भिण्ड हाईवे अभियान से जुडे समाज सेवी सुनील फौजी ने बताया कि दो दिन के अंदर 4 जनों की मृत्यु तीन जनों की गंभीर हालत को देखते हुए आम जन मानस में चिंता है। इसी विषय को लेकर गत दिवस त्रिमूर्ति धाम के पीठाधीश्वर डॉ. शिवप्रताप महाराज ने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की और बताया कि कहीं न कहीं सरकार की भी छवि पर असर पड रहा है। 24 घंटे के अंदर हुई दर्दनाक घटनाओं को लेकर संत समाज के जिला अध्यक्ष संत कालीदास महाराज को भी समाज सेवियों ने अवगत कराया है और कभी भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री संत समाज को भोपाल आमंत्रित कर सकते है।







