नोवा कंपनी में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन

भिण्ड, 16 अप्रैल। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को दोपहर मालनपुर की स्टींलिग एग्रो इंडस्ट्रीज नोवा में फायर सेफ्टी के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस क्रम के दौरान फायर स्टेशन मालनपुर प्रभारी ने कंपनी के सैकडों कर्मचारियों को आग लगने पर अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग एवं अपना बचाव करते हुए आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है। डेमो देते हुए यह जानकारी मॉक ड्रिल के दौरान नोवा कंपनी के प्रांगण में फायर स्टेशन प्रभारी सतीश चतुर्वेदी ने दी।
उन्होंने कहा कि आग लगने पर घटना स्थल पर निरीक्षण करना अति आवश्यक है कि कहीं ज्वलनशील कोई पदार्थ तो नहीं रखा, इसको स्थानांतरण कर उस पर ढक कर वहां से निकलें। उन्होंने बताया के डेमो देते हुए आपको यंत्रों द्वारा कैसे आग पर काबू पाया जा सकता है, इस तरह विभिन्न प्रकार के अग्नि शमन यंत्रों का उपयोग करें। इस दौरान नोवा कंपनी के जनरल मैनेजर आदित्य शुक्ला ने अपनी कंपनी की तरफ से पुलिस फायर कर्मचारी एवं समस्त फायर कर्मचारी का धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस फायर अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी हमारी कंपनी के कर्मचारियों के अग्निशमन सुरक्षा पर बताए गए सुझाव कारगर होंगे। इस अवसर पर सैकडों कर्मचारी एवं पर्सनल मैनेजर अभिषेक पाण्डे, मनीष शर्मा, सुरक्षा अधिकारी रविन्द्र शर्मा एवं मनोज पाठक आदि लोग मौजूद रहे।