-अटेर ब्लॉक में स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण के दौरान
भिण्ड, 16 अप्रैल। जिला क्षय अधिकारी भिण्ड डॉ. देवेश शर्मा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश शर्मा द्वारा विकास खण्ड अटेर में औचक निरीक्षण किया गया। जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनेरा विकास खण्ड अटेर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीताराम एवं डॉ. अभिषेक सिंह राजपूत अपने कर्तव्य स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए एवं वहां पर पदस्थ नर्सिंग ऑफीसर भी कार्य स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाई गईं। जिस हेतु जिम्मेदार अमले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
वहीं जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विकास खण्ड अटेर के उप स्वास्थ्य केन्द्र दुल्हागन का निरीक्षण किया गया। जिसमें एएनएम अर्चना व्यास अनुपस्थित मिलीं, जिस कारण उप स्वास्थ्य केन्द्र पर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का निष्पादन नहीं किया, जिससे आम जनता को आज मिलने वाली सेवाओं से वंचित रहना पडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र दुल्हागन में सीएचओ पर्वत सिंह उपस्थित रहे किंतु उनके द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कोई भी प्रयास नहीं किया गया। जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा अटेर विकास खण्ड में एनक्यूएएस हेतु चयनित आरोग्य केन्द्र गजना का निरीक्षण कर उपस्थित कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई, जिसमें उपस्थित समस्त कर्मचारियों को एनक्यूएएस असिस्मेंट हेतु सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला क्वालिटी नोडल डॉ. देवेश शर्मा द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय समस्त रिकार्ड का गहन निरीक्षण किया एवं पाई गईं कमियों को दूर करने हेतु संबंधित स्टाफ को मार्गदर्शन दिया गया।
आयुष्मान आरोग्य मन्दिर गजना में बैठक के दौरान एमपीडब्ल्यू उदय नारायण पाण्डेय, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे, जिनके उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय एनक्यूएएस अस्सिमेंट में असहयोगात्मक रवैए की शिकायत उपस्थित स्टाफ द्वारा की गई। संबंधित एमपीडब्ल्यू पर बैठक में अनुपस्थित रहने एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम में रुचि न लेने के संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीआर मौर्य को कार्रवाई करने हेतु कहा गया। उक्त क्षेत्रिय भ्रमण एवं बैठक के दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीआर मौर्य एवं खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. आशीष श्रीवास्तव, बीईई नारायण यादव उपस्थित रहे।
कारण बताओ नोटिस जारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगत सिंह यादव ने बताया कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाह कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि उनका जबाव संतोषप्रद नहीं होता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी।