छैंकुर वाले मन्दिर पर विशाल दंगल व मेला 12 को

-सैकडा भर से अधिक पहलवान दिखाएंगे अपने-अपने दांव पेंच

भिण्ड, 11 अप्रैल। गोहद नगर के वार्ड क्र.12 में स्थित सुप्रसिद्ध छैंकुर वाले हनुमान मन्दिर पर छैंकुर सेवा समिति द्वारा हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर विशाल दंगल व मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु व भक्तगण भागवान हनुमान के दर्शनकर मेला व विशाल दंगल का आनंद उठाएंगे।
हनुमान जयंती पर होने वाले विशाल दंगल व मेले को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि छैंकुर वाले हनुमान मन्दिर परिसर में इस विशाल दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ आदि राज्यों के सभी जिलों से एक सैकडा से अधिक पहलवान हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि दंगल प्रतियोगिता में प्रथम कुश्ती पुरस्कार राशि मनीष दीक्षित पुल्ली की तरफ से 61 हजार 500 एक रुपए, द्वितीय कुश्ती की पुरस्कार राशि नपा अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर की ओर से 31 हजार रुपए, तृतीय कुश्ती की पुरस्कार राशि अजय उर्फ गुड्डू भदौरिया की तरफ से 15 हजार रुपए विजेता पहलवानों को देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा इस वर्ष भगवान हनुमान का श्रृंगार भी बहुत ही भव्य व दिव्य किया जा रहा है।
आयोजक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दंगल के साथ साथ एक भव्य मेला भी लगाया जाता है। जिसमें नगर के साथ साथ आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में महिला पुरुष, बच्चे मेले का आनंद उठाने के लिए पहुंचते हैं। आयोजक कमेटी व प्रशासन ने दोनों मैदानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने का प्लान बनाया है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार से कोई चूक न हो।