– रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान द्वितीय चरण के लिए दल गठित
भिण्ड, 11 अप्रैल। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग मप्र भोपाल के पत्र 18 सितंबर 2024 द्वारा प्रदायित दिशा-निर्देशानुसार एवं कार्यालयीन आदेश 11 अक्टूबर 2022 के अनुक्रम में एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में कार्यालयीन आदेश 7 अक्टूबर 2024 के माध्यम से सडक पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वास हेतु नीति 2022 एवं बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान द्वितीय चरण में 10 से 30 अप्रैल किया जाना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड द्वारा उक्त कार्य हेतु दल का गठन किया गया है। जिसमें प्रभारी श्रम पदाधिकारी मुरारी सिंह को मालनपुर क्षेत्र, प्रभारी श्रम पदाधिकारी मनीष झा को भिण्ड क्षेत्र, आईसीडीएस माबावि समस्त परियोजना अधिकारी को संबंधित परियोजना, बाल संरक्षण अधिकारी माबावि अनिल कुमार शर्मा को दल प्रभारी, सामाजिक कार्यकर्ता माबावि विनीता मौर्या, सामाजिक कार्यकर्ता माबावि संजय मिश्रा, आउटरीच कार्यकर्ता माबावि अनुरुद्ध शर्मा, आउटरीच कार्यकर्ता माबावि दीपेन्द्र शर्मा, प्रधार आरक्षक एसजेपीयू मुन्नासिंह नरवरिया एवं एसजेपीयू योगेन्द्र सिंह, संबंधित थाना के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त दल शासन के निर्देशानुसार जिला भिण्ड अंतर्गत बाल भिक्षावृति की रोकथाम हेतु द्वितीय चरण 10 से 30 अप्रैल तक 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों, स्वयं या अपने परिवारों के साथ बाल भिक्षावृत्ति/ जोखिम पूर्ण परिस्थितियों में सडक पर रहने वाले बच्चों के चिन्हांकन की कार्रवाई करेगा। चिन्हांकित बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति जिला भिण्ड के समक्ष प्रस्तुत कर कार्रवाई पूर्ण करेगा।