कलेक्टर ने किया जिला कोषालय का निरीक्षण

ग्वालियर, 04 अप्रैल। कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषालय का कलेक्टर रुचिका चौहान ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। नया वित्तीय वर्ष आरंभ होने के बाद किए गए इस निरीक्षण में उन्होंने कोषालय के स्ट्रांग रूम सहित अन्य विभाग द्वारा वित्तीय लेनदेन से संबंधित प्रक्रिया देखी। उन्होंने कोषालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी अरविंद शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 5 को

ग्वालियर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 5 अप्रैल को सांसद भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित होगी। बैठक में प्रधानमंत्री मिशन लाईफ का प्रजेंटेशन होगा। साथ ही वन विभाग में लंबित विभिन्न विकास कार्यों की अनुमति से संबंधित प्रस्ताव, रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना उन्नयन कार्य, एमपीआरडीसी, सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग की समीक्षा होगी।