ग्वालियर, 04 अप्रैल। सभापति मनोज सिंह तोमर ने अवाडपुरा सामुदायिक भवन एवं नाले का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवशयक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री जेपी पारा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभापति मनोज सिंह तोमर ने अवाडपुरा में बन रहे सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इसके बाद अवाडपुरा नाले का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाले की नियमित सफाई कराई जाए तथा जहां भी नाला निर्माण होना है वहां के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।