डॉ. आर्य की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 01 नवम्बर। जिला मलेरिया अधिकारी के रूप में पदस्थ सहज स्वभाव कर्मठ लगनशील डॉ. बाबूराम आर्य 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए। डॉ. आर्य 14 फरवरी 1985 को चिकित्सा अधिकारी के पद प्रथम नियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छटी बम्हौरी, जिला-छतरपुर मप्र में हुई थी। जिसके उपरांत शासकीय सेवा में उनकी यात्रा जिला सागर से होकर वर्ष 2000 में भिण्ड में जिला क्षय अधिकारी भिण्ड के रूप में पदस्थ होकर निरंतर अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद अप्रेल 2020 से वे भिण्ड में जिला मलेरिया अधिकारी के रूप कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए।
मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने विदाई समारोह में डॉ. आर्य के साथ गुजरे पलों को याद करते हुए कहा कि डॉ. आर्य ने अपने पूर्ण सेवाकाल में कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य किया है। अपनी जिम्मेदारियां समझकर अपनी पूरी टीम भावना से अपने कार्य को अंजाम दिया है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि शासकीय सेवा भी एक जीवनचक्र की तरह है, जो आया उसे एक दिन जाना होता है। डॉ. बीआर आर्य के सेवाकाल से भविष्य में शासकीय सेवकों को सीख मिलेगी। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. एसके व्यास, जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ. डीके शर्मा, राजेश शर्मा, दीपेश दुबे, सहित हृदेश सहाय, रामप्रकाश शर्मा, सतीष शाक्य, नितिन शर्मा, हेमंत निरंजन, अनवेश मौर्य सहित जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मचारी एवं स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा।