भिण्ड, 01 नवम्बर। अग्रणी जिला प्रबंधक भिण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर भी ऋण स्वीकृत एवं वितरण कैंप व जिला स्तर पर मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन होगा। जिसमें सभी बैंक एक साथ एक मंच पर आकर जिले के आर्थिक विकास में ऋण स्वीकृत/ वितरण द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जिसमें कृषकों एवं नए ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दो नवंबर को विकास खण्ड रौन में विकास खण्ड स्तर पर, 10 नवंबर को विकास खण्ड भिण्ड के अंतर्गत जिला स्तर पर मेगा शिविर, 11 नवंबर को विकास खण्ड मेहगांव में विकास खण्ड स्तर पर एवं 12 नवंबर को विकास खण्ड लहार के अंतर्गत विकास खण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ऑनलाइन जमा हो सकेगा जीवन प्रमाण पत्र
भिण्ड। जिला पेंशन अधिकारी भिण्ड गजेन्द्र कुमार बाथम ने बताया कि पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए अब बैंक जाने की जरूरत नहीं है। पेंशनर घर बैठे ही ऑनलाइन अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। यह सुविधा एक नवंबर से शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी यह सुविधा एसबीआई के माध्यम से पेंशन पाने वाले नागरिकों के लिए है। जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि एप डाउनलोड करने के बाद इसके माध्यम से जीवित होने का प्रमाण पत्र व अन्य जानकारी अपलोड कर सकेंगे।
45 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजान्तर्गत बिहारीपुरा जवासा तहसील अटेर निवासी श्रीमती राजनश्री पत्नी सुनील बंसल के उपचार हेतु 45 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।