भिण्ड, 18 मार्च। जिलेभर के समाजसेवियों ने लहार विधायक अंबरीश शर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर समाज सेवियों ने निराश्रित भवन (वृद्धाश्रम) पहुंचकर फल और कपड़े वितरण किए। साथ ही फलदार पौधों का रोपण भी किया।
समाजसेवी मारकण्डे शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन पर हम सभी को वृद्धाश्रम पहुंचकर इन लोगों की सेवा करनी चाहिए। समाजसेवा से बडा कोई कार्य नहीं है। वहीं विक्रम उपाध्याय ने कहा कि लहार विधायक के जन्म दिन के मौके पर निरासितो के बीच पहुंचकर हम लोगों ने पौधारोपण कर और फलो का वितरण करके जन्म दिन मनाया। इस मौके पर समाजसेवी मारकण्डे शर्मा, दीपक चौधरी, विक्रम उपाध्याय, रवि राजौरिया, छोटू राजोरिया, योगेश यादव, सौरभ बोहरे, मोनू पारासर, श्रीकांत शर्मा, अनिल दुबे, कृष्णकांत शर्मा, गोलू शिवहरे आदि ने लहार विधायक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।