– रेडक्रॉस सोसाइटी डबरा द्वारा दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित
– 200 दिव्यांगों को वितरित किए कृत्रिम अंग एवं सहायता उपकरण
ग्वालियर, 26 अगस्त। मानव जीवन अनमोल है। इस जीवन की सार्थकता तभी है जब वह दीन-दुखियों की सेवा एवं जरूरतमंदों के काम आए। इस आशय के विचार कलेक्टर रुचिका चौहान ने व्यक्त किए। वे मंगलवार को डबरा के कम्युनिटी हॉल में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी डबरा के तत्वावधान में आयोजित तृतीय विशाल दिव्यांग सहायता शिविर में मौजूद सेवाभावी नागरिकों को संबोधित कर रही थीं। इस शिविर में लगभग 200 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ व पैर तथा बैसाखी व कैलीपर्स सहित अन्य सहायता उपकरण वितरित किए गए। डबरा के अनुविभागीय अधिकारी दिव्यांशु चौधरी एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति के सचिव दीपक भार्गव मौजूद रहे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण स्तर एवं जिले की अन्य तहसीलों में भी लगाए जाना चाहिए, जिससे अधिकतम दिव्यांग जनों को सहायता उपकरण उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रशंसनीय बात है कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी डबरा द्वारा लगातार 3 वर्षों से दिव्यांगजनों के सेवार्थ अदभुत प्रकल्प चलाया जा रहा है। भगवान महावीर फाउण्डेशन कोटा के सभी बंधु जो स्वयं दिव्यांगजन हैं उन्होंने दिव्यांगजन की सेवा का जो बीडा उठाया वह अदभुत है।
कलेक्टर चौहान ने इस अवसर पर दिव्यांग जनों को सहायता उपकरण प्रदान किए। साथ ही जिन व्यक्ति एवं संस्थाओं ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया उन सबको प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में तहसीलदार डबरा दिव्यदर्शन शर्मा, सीएमओ नगर पालिका डबरा साक्षी वाजपेई, जनपद पंचायत की सीईओ ऊषा शर्मा तथा बसंत कुकरेजा, संदीप सैनिक व लोकेश अग्रवाल सहित अन्य सेवाभावी नागरिक मौजूद थे।