शासकीय कॉलेज मेहगांव में रासेयो का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

भिण्ड, 18 मार्च। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मेहगांव द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर पीस एजुकेशन कॉलेज मेहगांव में प्राचार्य आरके डाबरिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर उद्घाटन किया गया। सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिवस स्वयं सेवकों ने परियोजना कार्य के अंतर्गत शिविर स्थल को स्वच्छ किया एवं डॉ. साधना सिंह द्वारा मंत्र उच्चारण एवं योगाभ्यास के साथ शिविर का आगाज किया गया। बौद्धिक सत्र का प्रारंभ सरस्वती पूजन व स्वागत गीत के साथ शुरू किया गया। सरस्वती वंदना तृतीय वर्ष की छात्राओं भूरी व निक्की द्वारा प्रस्तुत की गई, स्वागत गीत चतुर्थ वर्ष की छात्रा हीरा व राधा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
प्रथम दिवस पर्यावरण संरक्षण एवं कचरा प्रबंधन के बारे में नेहरू युवा केन्द्र से आए जिला युवा अधिकारी आशुतोष शर्मा ने छात्रों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सरकार ने पर्यावरण संरक्षण की रक्षा के लिए 1986 में पर्यावरण अधिनियम बनाया है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड पौधे लगाए और वातावरण को शुद्ध रखें, कचरा प्रबंधन आवश्यक रूप से करें इसके द्वारा आप पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर 2023 को माय भारत पोर्टल लॉन्च किया गया, किस प्रकार आप माय भारत पोर्टल पर रजिस्टर करें। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवकों को पीएम दिशा के अंतर्गत डिजिटल लिटरेसी के बारे में तथा यूपीआई पेमेंट डिजिटल पेमेंट आदि के बारे में भी जानकारी दी।
मंच संचालन बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं कल्पना शर्मा और श्रुति जैन ने तथा आभार दुर्गेश गुप्ता ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आरके डाबरिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गिरिजा नरवरिया, स्वयं सेविकाएं और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।