भिण्ड, 16 मार्च। ग्वालियर भिण्ड हाईवे को सिक्स लेन बनाने एवं गौ अभ्यारण की मांग को लेकर 10 अप्रैल को होने वाले आंदोलन की तैयारी को लेकर संत समाज जनसंपर्क कर लोगों को इससे जोडने का प्रयास कर रहा है।
इसी क्रम में अखिल भारतीय संत समिति के जिलाध्यक्ष संत कालीदास महाराज मेहंगाव के ग्राम अजनौधा तथा अटेर के ग्राम मसूरी पहुंचे और उक्त आंदोलन की रूप रेखा पर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस हाइवे पर लगातार हो रही मौतों से कई परिवार उजड गए, इसे रोकने के लिए इस हाइवे को सिक्स लेन में परिवर्तीत करने की जरूरत है। जिसकी लगातार सरकार अनदेखी कर रही है। इसलिए इस मांग को लेकर बडा आंदोलन किया जाना है। इसके साथ ही उन्होंने गौ अभ्यारण की मांग भी रखने की बात कही।