एक करोड से अधिक की चरनोई भूमि से हटाया अतिक्रमण

-20 बीघा से अधिक भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

भिण्ड, 11 मार्च। अनुविभागीय दण्डाधिकारी लहार विजय सिंह यादव के निर्देशन में राजस्व विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए चरनोई एवं मन्दिर माफी औकाफ की भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके क्रम में मंगलवार को तहसीलदार राजकुमार नागोरिया डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार असवार महेन्द्र सौजन्या ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पृथ्वीपुर के शासकीय चरनोई में सर्वे नं.1207 एवं 1047 कुल रकबा 5.44 हेक्टयर पर अतिक्रमाकों वृंदावन पुत्र फाईलाल एवं ललता, चंद्ररूप, नरेश पुत्रगण वृंदावन का अतिक्रमण हटाते हुए गेहूं एवं सरसों की फसल को जब्त कर लिया है।
मुक्त कराई गई भूमि की अनुमानित कीमत एक करोड 20 लाख से अधिक है। तहसीलदार राजकुमार नागोरिया ने अतिक्रमांकों को नोटिस जारी कर स्वयं भूमि से हटने के निर्देश दिए थे, जब अतिक्रमाकों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। तब तहसीलदार नागोरिया राजस्व अमले के साथ पहुंचे एवं खडी फसल को व कटी हुई फसल को जब्त कर कोटवार की सुपुर्दगी में दे दिया है, जिसे नीलाम करवारकर प्राप्त राशि को शासकीय खाते में जमा करने की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में पटवारी मौजा पृथ्वीपुर अभिजीत भदौरिया, पटवारी अमन शर्मा उपस्थित थे।