जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्रों का किया निरीक्षण

– तीन आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का सात दिवस का वेतन काटने निर्देश

भिण्ड, 11 मार्च। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने मंगलवार को परियोजना भिण्ड ग्रामीण एवं भिण्ड शहरी आंगनबाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें परियोजना भिण्ड ग्रामीण की आंगनबाडी कार्यकर्ता सरिता आंगनबाडी केन्द्र मंगदपुरा, बविता दीक्षित आंगनबाडी केन्द्र फूप एवं परियोजना भिण्ड शहरी की पूजा तिवारी आंगनबाडी केन्द्र 35/06 को निरीक्षण के दौरान केन्द्र संचालन में अनियमितता एवं लापरवाही के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए संबंधित आंगनबाडी कार्यकर्ता का सात दिवस का मानदेय कटोत्रा करने हेतु निर्देशित किया गया है।