समर्थन मूल्य पर चना व सरसों उपार्जन के लिए हो रहा है पंजीयन

-किसान भाई 17 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन

भिण्ड, 11 मार्च। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड एसके धुर्वे ने बताया है कि समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए चना, सरसों मसूर के उत्पादक किसानों का पंजीयन भी किया जा रहा है। किसान भाई अब 17 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
शासन ने किसानों के हित को देखते हुए समर्थन मूल्य पर पंजीयन की तिथि 10 मार्च से बढाकर 17 मार्च कर दी है। पंजीयन से शेष रहे किसान अपना पंजीयन अविलंब कराएं और लाभ कमाएं, जिले में पंजीयन का काम जिले के 34 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां एवं एमपी किसान एप पर नि:शुल्क कराया जा सकता है। किसान भाई इसके अलावा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र एवं सायबर कैफे पर सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास भिण्ड ने बताया कि राज्य शासन द्वारा चने का समर्थन मूल्य 5 हजार 650 रुपए प्रति क्विंटल व सरसों का समर्थन मूल्य 5 हजार 950 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसान भाईयों से समर्थन मूल्य का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीयन कराने की अपील की गई है। पंजीयन इसलिए भी जरूरी है कि यदि मण्डी के भाव गिरने पर किसान भाई तभी समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेच पाएंगे यदि उन्होंने पहले से ही अपना पंजीयन कराया होगा।