मालनपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित
भिण्ड, 11 मार्च। आगामी होली व रमजान के त्यौहारों को देखते हुए नगर में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में किया गया, जिसमें एसडीओपी गोहद सौरव कुमार के मार्गदर्शन में मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी ने नगर के व्यापारियों, प्रबुद्धजनों और गणमान्य नागरिकों के साथ विचार-विमर्श किया।
बैठक में अधिकारियों ने कहा कि होली एवं रमजान दोनों ही पर्व भाईचारे और प्रेम के प्रतीक हैं, इसलिए नगरवासी इन्हें आपसी समझ और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। होली के दौरान किसी भी प्रकार की जबरदस्ती रंग लगाने की घटनाओं से बचें। अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से दूर रहें, यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। नशे की हालत में वाहन न चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष सतर्कता बरती जाएगी, वहां शांति बनाए रखें। बिजली के तारो के नीचे होलिका दहन न करें। सार्वजनिक स्थानों पर डीजे बजाने और हुडदंग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की सख्ती और सुरक्षा व्यवस्था
नगर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढाई जाएगी, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी प्रकार की समस्या या शंका की स्थिति में तुरंत पुलिस प्रशासन से संपर्क करें। बैठक में नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों, समाज सेवियों, व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें नगर परिषद सीएमओ यशवंत राठौर, संजय शर्मा ठेकेदार जितेन्द्र बाबू, परमाल सिंह तोमर, बृजेश सिंह, पार्षद पुत्र रॉकी जैन जिन्ने खान, सोबत खान, पूरन प्रजापति आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।