मुरैना, 07 मार्च। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत गुरुवार की रात्रि परशुराम मन्दिर नंदेपुरा रोड आरा मशीन के पास एक नाले में गिरने से पुलिस आरक्षक की मौत हो गई, उसकी लाश सुबह बरामद की गई है। पुलिस द्वारा पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पंकज शर्मा पुत्र ऋषिकेश शर्मा उम्र 34 निवासी रामनगर सीताराम वाली गली स्टेशन रोड गुरुवार की रात आठ बजे घर से निकला था, जो देर रात तक घर नहीं लौटा, तब परिजन उसे तलाशने निकले और वह नंदेपुरा रोड परशुराम मन्दिर के पास स्थित आरा मशीन के पास पहुंचे तो वहां नाले में एक युवक पडा दिखाई दिया, जब देखा तो वह पंकज था। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से शव को निकाल कर पीएम हाउस भेज दिया। पीएम के बाद लाश उसके परिजनों को सौंप दी गई। बताया जाता है कि पुलिस आरक्षक किसी शादी में गया था और लौटते समय वह नाले में गिर पडा, जिससे उसकी मौत हुई है। अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।