पोरसा क्षेत्र का मामला, चार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
मुरैना, 07 मार्च। जिले में अब भी जमीदार वाला युग याद कराया जा रहा है और लगातार दलितों की बारात को रोकने तथा मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला पोरसा थाना क्षेत्र के मोतीसिंह का पुरा में गुरुवार की रात सामने आया, जब एक दलित की बारात क्षत्रिय समाज के लोगों के घरों के आगे से निकल रही थी तो बारात को आगे नहीं जाने दिया और जमकर लाठियां बरसाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा बारात को लडकी के दरवाजे तक पहुंचाया। पुलिस द्वारा दूल्हे के पिता की रिपोर्ट पर से चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार राजवीर सखवार के बेटे की बारात गुरुवार की रात मोती सिंह के पुरा गांव में चढ रही थी और सभी बाराती डीजे पर नाच गा रहे थे, जब बारात क्षत्रिय समाज के लोगों के घरों के सामने से निकलने लगी तो वह लाठी डंडे लेकर सडक पर आ गए और बारात को वहीं पर रोक दिया तथा गाली-गलौज करते हुए बरात नहीं निकलने देने की धमकी दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्षत्रिय समाज के लोग या कहते सुने जा सकते है कि ठाकुरों के घरों के सामने से दलितों की बारात नहीं निकलेगी। बात यहीं नहीं रुकी और दबंग लोग लाठियां लेकर सडकों पर आ गए तथा काफी देर तक गाली-गलौज करते रहे, जिससे दलित परिवार की शादी में शामिल लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पोरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपी इधर-उधर गायब हो गए। पुलिस सुरक्षा में दलित युवक की बारात को लडकी वाले के दरवाजे तक पहुंचाया गया। पोरसा थाना पुलिस ने दूल्हे के पिता की रिपोर्ट पर से चार आरोपियों के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में मुरैना मुख्यालय के पास एक गांव में भी दलित की बारात को रोककर मारपीट की घटना सामने आई थी। इस प्रकार की घटनाएं कुछ समय से लगातार देखने को मिल रही है। लोगों द्वारा संविधान में सभी को दिए गए समान अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है और प्रशासन एवं पुलिस कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे दलित समाज में आक्रोश पनप रहा है।