दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बचाने दान की किडनी

सड़क हादसे में घायल हुए पूरनलाल चौधरी के स्वजनों ब्रेन डेड होने पर दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बचाने दान की किडनी

जबलपुर:- मध्य प्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एक सड़क हादसे में घायल हुए 56 वर्षीय व्यक्ति के स्वजनों ने उसकी किडनी दान की है, जिसमें से एक किडनी दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती मरीज को लगाई जाएगी, जबकि दूसरी किडनी इंदौर भेजी  जा रही है।

इसके पहले सुपर स्पेशलिटी में ऑर्गन दान करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई। आर्गन दान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना, सुपर स्पेशलिटी डायरेक्टर डॉक्टर अवधेश कुशवाहा, डॉक्टर फणींद्र सोलंकी, डॉक्टर तुषार धकाते जबकि मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश पटेल, डॉक्टर विशाल बड़ेरा और समन्वयक डॉक्टर अभिषेक दुबे का विशेष सहयोग रहा।जानकारी के अनुसार भेड़ाघाट शिल्पी नगर निवासी पूरनलाल चौधरी बीते दिनों एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे, जिनके सिर पर काफी चोट थी। स्वजन उन्हें मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो मरीज का ब्रेन डेड हो गया। इसके बाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने स्वजनों से चर्चा कर आर्गन दान कर के किसी दूसरे व्यक्ति को जिंदगी देने के लिए तैयार कर लिया।