10वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा तीन को

-छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर सुबह 8 बजे तक पहुंचना अनिवार्य

भिण्ड, 02 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा आज तीन मार्च को कक्षा 10वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी, परीक्षा निर्धारित समय में संपन्न करवाने के लिए सम्पूर्ण जिले में 52 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं में नियमित 19245 एवं स्वाध्यायी 689 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा में सभी छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर सुबह 8 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। 8 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी पालक अपने बच्चों को निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री नहीं ले जाएं, मोबाइल, घडियां, इलेक्ट्रोनिक उपकरण पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।