कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

-स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

भिण्ड, 01 मार्च। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार भिण्ड में किया गया। इस दौरान एडीएम एलके पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव समस्त कार्यक्रम अधिकारी, नोडल अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त आरआई सेल. समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त ब्लॉक कम्यूनिटी मोबिलाईजर एवं आरआरटी डब्ल्यूएचओ भिण्ड, क्षेत्रीय समन्वयक, एनआई संभाग ग्वालियर उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैठक में जिला टास्कफोर्स (टीकाकरण), दस्तक अभियान मिडरिव्यू, निरोगी काया अभियान, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, एमडीआर/ सीडीआर, जिला क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, जिला मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम तथा ग्राम दंदरौआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व ग्राम पडकोली में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनाए जाने के संबंध में चर्चा की। जिसमें कम प्रगति वाले ब्लॉक को आगामी बैठक तक रिपोर्ट में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आरबीएसके मॉनिटरिंग डेटा पर गंभीर चर्चा करते हुए आदेशित किया कि समस्त आरबीएसके वाहनों में जीपीएस लगवाए जाएं तथा सार्थक एप के उपयोग का कडाई से पालन किया जाए।