भिण्ड, 26 अगस्त। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राहुल गांधी के कृपापात्र जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की मातृशक्ति को शराबी कहकर उन्हें अपमानित करने के शर्मनाक बयान की मैं कडे शब्दों में निंदा करती हूं। जीतू पटवारी मातृशक्ति से माफी मांगे। यह बात नगर परिषद मेहगांव की पूर्व अध्यक्ष ममता भदौरिया ने कही।
उन्होंने कहा कि देशभर में करोडों बहने सात्विक श्रद्धा से निराहार रहकर हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं। ऐसे पावन दिवस पर मातृशक्ति के खिलाफ इस तरह की अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना न सिर्फ भारतीय संस्कृति नहीं बल्कि करोडों महिलाओं की आस्था का भी घोर अपमान है। मप्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार लाडली बहनों को सम्मान पूर्वक आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है। इसलिए चिढी ही कांग्रेस अब बौखलाई हुई है। मातृशक्ति के खडलाफ़ अमर्यादित बयान के लिए जीतू पटवारी महिलाओं से माफ़ी मांगें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बोल बोल कर ही कांग्रेस की यह हालत हुई है। अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की महिलाओं को शराबी बताना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।