जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में हुई बुक सेलर व वेंडर्स की बैठक
ग्वालियर, 27 फरवरी। निजी स्कूलों के बच्चों को रियायती दर पर किताबें, ड्रेस व स्टेशनरी उपलब्ध कराने के लिए प्रस्तावित बुक फेयर (पुस्तक मेला) की तैयारियां जारी हैं। इस सिलसिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार की अध्यक्षता में पुस्तक विक्रेता, डिस्ट्रीब्यूटर व वेंडर्स की बैठक हुई। इस अवसर पर बुक फेयर के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही सभी पुस्तक विक्रेताओं से बुक फेयर में अपनी-अपनी स्टाल लगाने को कहा गया। ज्ञात हो जिला प्रशासन द्वारा 20 से 26 मार्च तक ग्वालियर मेला परिसर में बुक फेयर लगाया जाएगा।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई बैठक में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व टीएन सिंह, एसडीएम अतुल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार व डीपीसी, रविन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्वालियर व डबरा के बुक सेलर व वेंडर्स मौजूद थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने पुस्तक विक्रेताओं से कहा कि वे बुक फेयर में पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकें लेकर आएं। साथ ही युनीफॉर्म व स्टेशनरी भी अपने स्टॉल पर रखें। सीबीएसई, आईएससी एवं एमपी बोर्ड से संबंध स्कूलों का पाठ्यक्रम की जानकारी सभी पुस्तक विक्रेताओं को समय से उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके अनुसार सभी बुक सेलर किताबों की पहले से व्यवस्था कर लें। बुक फेयर के संबंध में पुस्तक विक्रेताओं व वेंडर्स के सुझाव भी बैठक में लिए गए।