दबोह नगर में धूमधाम से निकली शिव बारात, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

भिण्ड, 27 फरवरी। शिवरात्रि के अवसर पर नगर में गाजे-बाजे के साथ शिव बरात निकाली गई। जिसमे भोलेनाथ दूल्हे में नजर आए। यह बारात नगर के यादव गली के जशोदा मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के चौक मोहल्ला, रीक्षा मोहल्ला, पुरानी हाट, बस स्टैंड, गणेश चौक, यादव गली होते हुए जशोदा मंदिर पर पहुंची, जहां शिव पार्वती के विवाह की रस्मे निभाई गई।
इस शिव बारात में दूल्हे के रूप में भगवान शिव बरात की शोभा बढा रहे थे तो वही उनकी बरात में भूत, पिशाच, नंदी भी लोगों के आकर्षण के केन्द्र रहे। भोले बाबा की बारात का गल्ला मंडी में स्वागत सत्कार किया गया व्यपारियों ने शिव जी का तिलक कर आरती उतारी और सभी बारातियों को स्वल्पाहार कराया गया। बारात जब पुलिस स्टेशन पर पहुंची तो वहां थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बारात का स्वागत किया। नगर के लक्ष्मण मन्दिर पर लहारिया परिवार द्वारा पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया गया तथा सभी बरातियों को शर्बत पिलाया गया।
इस शिव की बारात में भगवान विष्णु, ब्रह्मा, इन्द्र के साथ-साथ भूत, पिशाच, दानव अपने अपने वाहनों पर बारात में शामिल हुए। युवा भक्त डीजे की धुन पर नाचते हुए भोलेनाथ के जयकारे लगा रहे थे। बारात नगर में घूमते हुए जशोदा मन्दिर पहुंची, जहां कन्या पक्ष के सेवानिवृत्त व्याख्यता बृजबिहारी इटोरिया के परिवारजनों ने बारात की अगवानी की और सभी बारातियों का तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात मन्दिर के दरबाजे पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ ब्रजमोहन इटोरिया ने शिवजी की तिलक रश्म अदायगी की। इस अवसर पर मोहल्ले बाली महिलाओं ने मंगल गीत गाये। इसके उपरांत सभी बाराती मन्दिर परिसर में चले गए, जहां शिव-पार्वती विवाह की बकाया रश्में पूरी कराई गईं। शिव-पार्वती विवाह तथा बारात का आयोजन सभी वार्डवासियों के सहयोग से किया गया।