पहले मंत्री के क्षेत्र को मिलेगा पानी

भिण्ड, 27 फरवरी। जलसंसाधन विभाग गोहद में पदस्थ अंजुल दोहरे लोक प्रशासन में सिखाए गए व्यवहारिक ज्ञान को ही भूल गए। क्षेत्र के किसान पिछले 12 दिनों से नहर से पानी छोडने को लेकर गोहद स्थित जल संसाधन विभाग कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें हर बार भरोसा दिया दिया गया कि नहर से पानी छोड दिया जाएगा। लेकिन जब पानी नहीं मिला तो बडागर गांव के किसान पुन: कार्यालय पहुंचे तो अंजुल दोहरे का कहना था कि अभी मेहगांव क्षेत्र में पानी छोडा जा रहा है। जब तक अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच जाएगा, तब तक हम आपको पानी नहीं दे सकेंगे। हमारे ऊपर दबाव है मंत्री का क्षेत्र है।
गोहद क्षेत्र में किसान नहर से पानी न छोडे जाने से परेशान हैं, उनकी फसल बर्बाद हो रही है। किसान कौशल शर्मा ने बताया कि नहर से पानी छोडे जाने को लेकर विभाग कार्यालय जा रहे हैं लेकिन हमें निराशा ही हाथ लग रही है। किसानों का कहना है कि हमारे यहां विधायक भले ही कांग्रेस से हैं, लेकिन प्रदेश में सरकार तो भाजपा की है। अगर नहर से पानी नहीं मिला तो हमारी गेहंू की फसल बर्बाद हो जाएगी। हम लोगों ने गोहद विधायक केशव देसाई को भी अवगत कराया है, साथ ही गोहद एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा है।