भिण्ड, 25 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएं सत्र 2024 25 में प्रथम दिन की परीक्षा का हायर सेकेण्ड्री का हिन्दी विषय का प्रश्न पत्र बडे ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। किसी भी परीक्षा केन्द्र से कोई नकल प्रकरण या अन्य किसी घटना की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। परीक्षा में 1873 उपस्थिति तथा 25 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र पर कई पर्यवेक्षकों के द्वारा देर से पहुंचने की शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गोहद द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई और ऐसे शिक्षक जो परीक्षा के प्रथम दिन अपने-अपने ड्यूटी केदो पर उपस्थित नहीं हुए उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। यदि वे शिक्षक हाईस्कूल परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के दिन अपने ड्यूटी केन्द्रों पर समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध निलंबन का प्रस्ताव कलेक्टर के लिए प्रस्तावित किया जाएगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी गोहद ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं परीक्षा में व्यवधान पैदा करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा में 14394 छात्र उपस्थित, 361 रहे अनुपस्थित
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र की हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा अंतर्गत हिन्दी विषय की परीक्षा में कुल 14755 छात्र-छात्राओं में से 14394 उपस्थित रहे एवं 361 अनुपस्थित रहे। हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा अंतर्गत हिन्दी विषय की परीक्षा में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। सभी 52 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।