भिण्ड, 25 फरवरी। लहार थाना क्षेत्र के ग्राम जमुहां में हत्या के मामले की सूचना मिली। तत्पश्चात पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया। इसके उपरांत आरोपी को घटना के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार 25 फरवरी 2025 को पुलिस को ग्राम जमुहां में हत्या होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर लहार पुलिस तत्परता से ग्राम जमुहां पहुंची। घटना स्थल पर मौके की कार्यवाही कर मृतिका सावित्री देवी दोहरे के शव का सीएचसी अस्पताल लहार में पीएम कराया। मौके पर मौजूद फरियादी तथा साक्षियों के द्वारा सावित्री दोहरे की हत्या उसके पुत्र रामबाबू दोहरे द्वारा की जाना बताया गया, जिस पर अपराध क्र.37/25 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव द्वारा टीम गठित कर तत्परता से आरोपी को पकङऩे हेतु निर्देशित किया गया। एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा तत्परता से घेराबंदी कर आरोपी को जमुहां के बाहर खेतों से पकङ़ा गया। पूछताछ पर आरोपी रामबाबू दोहरे द्वारा हत्या करना स्वीकार किया। हत्या में प्रयुक्त फांवङ़ा भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपी ने हत्या की बजह गृहक्लेश होना बताया।