ऊमरी टोलप्लाजा पर हमला करने वाले तीन और आरोपी गिरफ्तार

-भिण्ड पुलिस ने कस्बे में निकाला जुलूस

भिण्ड, 25 फरवरी। ऊमरी टोल प्लाजा हमले के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, तीन आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर में पकडा गया था। मंगलवार को पकडे गए तीनों आरोपियों का पुलिस ने उमरी कस्बे में जुलूस निकाला और फिर उनका मेडिकल चेकअप कराया।
मंगलवार को गोला भदौरिया, अन्नू यादव और गुल्लू सिकरवार इससे पहले पुलिस ने बिलाव व सिकाटा के जंगलों में शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान अनुज राजावत, भोला गुर्जर और गजेन्द्र भदौरिया को पकडा था। वहीं मंगलवार को गोला भदौरिया, अन्नू यादव और गुल्लू सिकरवार को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को ऊमरी कस्बे में जुलूस निकालकर पाण्डरी तिराहे तक घुमाया गया और फिर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने बताया कि आरोपियों ने घटना से पहले पाण्डरी तिराहे पर पूरी योजना बनाई थी। विवेचना के तहत उन्हें मौके पर ले जाकर जांच की गई कि वे कहां खडे थे और किससे बातचीत की थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी जांच जारी रहेगी।
गौरतलब है कि 15 फरवरी की शाम करीब नौ बदमाशों ने टोलप्लाजा पर तैनात कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर गोली चला दी थी, जिससे दो टोल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इससे पहले पुलिस ने बिलाव व सिकाटा के जंगलों में शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान अनुज राजावत, भोला गुर्जर और गजेंद्र भदौरिया को पकडा था।